नशाखोरी रोकने के लिए कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
देहरादून। जिले में नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार को विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि बढ़ती नशाखोरी के कारण सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिनमें लोग जान गंवा रहे हैं। हर परिवार का युवा नशे की गिरफ्त में हैं। स्कूल, कालेज और इंस्टीट्यूट के बच्चे तक नशा कर रहे हैं, जो कि चिंताजनक है। नशे का सेवन कर ओवरस्पीड में वाहन चला हरे हैं, जो दुर्घटना का कारण बन रहा है। उन्होंने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सीपीआई के सचिव अनन्त आकाश, आयूपि के केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, महिला मंच की नेता निर्मला बिष्ट, सीआईटीयू के जिला महामंत्री लेखराज, आंदोलनकारी परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार, नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डंडिरयाल, एआईएलयू के महामंत्री शंभूप्रसाद ममगाईं, वरिष्ठ आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, यूकेडी नेता ओमि उनियाल, दुर्गा ध्यानी रतूड़ी, पुष्पा बहुगुणा, सरिता गौड़ आदि मौजूद रहे।