लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग खुलवाने को किया प्रदर्शन
जल्द मार्ग नहीं खुलने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्रवासियों ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग नहीं खोले जाने पर प्रदर्शन किया। कहा कि जनता की लाख शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम मार्ग को वाहनों के लिए नहीं खोल रहा। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर जन आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समस्या के सबंध में क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्र को राजधानी देहरादून से जोड़ने के लिए राज्य की सीमा के भीतर एक मात्र सड़क लालढांग-चिलरखाल मार्ग है, लेकिन लंबे समय से इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को यूपी के रास्ते राजधानी देहरादून आवाजाही करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले सालों में बरसात के बाद मरम्मत कर सड़क को अक्टूबर माह में आवागमन के लिए खोल दिया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग नहीं बन पा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, बलबीर रावत, प्रवेश रावत, विजयपाल, पुष्कर जोशी, यशवंत, दीपक बौंठियाल, प्रदीप, लखन सिंह, अमित नेगी, कृपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।