वनभूलपुरा की बदहाल सड़कें बनाने को सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में प्रदर्शन
हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि क्षेत्र की गड्ढों से भरी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने नगर निगम और लोनिवि के अधिकारियों पर वनभूलपुरा क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। क्षेत्र की बदहाल सड़कों से परेशान तमाम संगठनों से जुड़े लोग बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर के पास जमा हुए। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने क्षेत्र की सारी सुविधाओं से मुंह मोड लिया है। सड़कें समेत क्षेत्र में नालों व नालियों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पांच वर्षों से क्षेत्र की बदहाल सड़कों की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। जिससे पूरे क्षेत्र की सड़कें गड्ढायुक्त हो गई हैं। बदहाल सड़कों में हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। इस स्थिति के बावजूद नगर निगम व लोनिवि के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में गफ्फारी बिरादरी के संयोजक रईस अहमद, मुस्लिम एक्शन कमेटी के सालिम सिद्दीकी, व्यापार मंडल संयोजक इकबाल चौधरी, मनिहारी बिरादरी के मोहम्मद ताहिर व शफीक अहमद, शनि बाजार कमेटी के संयोजक अख्तर हुसैन, मोहम्मद वारिश, शाहरूख खान, अब्दुल अजीम, मोहम्मद इरशाद, मो़ तसलीम, शरीफ अहमद, आशिफ खान, इकबाल, रईस, मो़ इरफान, अदनान सिद्दीकी आदि शामिल रहे।