पुलिस के अभियान के विरोध में ई- रिक्शा चालको का प्रदर्शन
रुद्रपुर। शहर में पुलिस प्रशासन की तरफ से ई- रिक्शा चालकों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसके विरोध में ई- रिक्शा चालकों ने किच्छा रोड स्थित एफसीआई गोदाम के पास प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने रिक्शा चालकों से वार्ता करन उनकी समस्याएं सुनीं। रविवार को एफसीआई गोदाम के समाने मैदान में जुटे ई- रिक्शा चालकों ने पुलिस प्रशासन पर नाजायज चालान काटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के मनमाना रवैया अपनाने से ई- रिक्शा चालकों के समक्ष परिवार के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। मौके पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश मंत्री शर्मा ने कहा कि बीते दिनों यातायात पुलिस से हुई वार्ता के बाद ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन कराने का 10 दिन का समय दिया गया था। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि पुलिस प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित करके समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विनोद, सुधीर शर्मा, जयपाल सिंह, तारा चंद्र, मुकेश शर्मा, प्रवीण सिंह, नंद किशोर, कुंदन लाल, कमलेश सिंह, कैलाश, जयदीप सिंह, अशोक कुमार, धर्मेंद्र पाठक, रोशन लाल, राजू, जितेंद्र पाल, संजीव, प्रमोद आदि आदि मौजूद रहे।