उत्तराखंड

संस्ति से युवाओं को परिचित कराना शिक्षकों का दायित्व

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्भारत का समृद्घ सांस्तिक अतीत, चिन्ताएं और वास्तविकताओं का रहस्योद्घाटनश् विषय पर चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह को अनलाइन संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर चन्द्र दत्त सूंठा ने कहा कि भारतीय संस्ति से युवाओं को परिचित कराना शिक्षकों का दायित्व है। प्रो़ सूंठा ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 भारत की समृद्घ सांस्तिक विरासत को प्रकाश में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक शोध एवं प्रसार प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कहा कि भारत के सांस्तिक अतीत को उसकी समग्रता में देखे जाने की जरूरत है। भारतीय लोक प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली के प्रोफेसर साकेत बिहारी ने कहा कि भारत की सांस्तिक विरासत को समझने के लिए हमें सबसे पहले अपने वैचारिक पूर्वाग्रहों को त्यागना होगा। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य और हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शम्भू दत्त पांडेय ने कहा कि भारत की महान संस्ति के तत्वों से युवाओं को परिचित कराने की जरूरत है। दो दिवसीय सेमिनार में कुल 23 शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। इन शोधपत्रों से प्राप्त निष्कर्षों को उचित माध्यम से सरकार को प्रेषित किया जाएगा, ताकि इनके आधार पर नीति निर्धारण में सहायता मिल सके। इस दौरान महाविद्यालय में प्राध्यापक ड़राजेश कुमार, ड़रवीश त्रिपाठी, ड़शलभ गुप्ता, ड़सुनील मौर्य, ड़दीपमाला, ड़कवकार हसन खान, ड़बामेश्वर प्रसाद सिंह, ड़अपर्णा सिंह और शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी ड़बबित कुमार विहान, ड़ आशीष अंशु, गरिमा बिष्ट, अनु, रेणु भंडारी, प्रमोद वर्मा, जगदीश पांडेय, इल्मा मलिक, गौसिया, कुमारी शैलजा, ललिता धामी, हनी कुमार, अर्चना वर्मा, सुनील भारती, शिवांगी पांडेय, हर्षवर्धन, जयश्री जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!