हिन्दू जागरण मंच का टिहरी में प्रदर्शन
नई टिहरी। हिन्दू जागरण मंच की टिहरी शाखा से जुड़े लोगों ने उदयपुर में कन्हैया लाल की दिन दहाड़े हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। मंच ने घटना की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराये जाने की मांग भी उठाई। सोमवार को हिन्दू जागरण मंच टिहरी शाखा के महामंत्री रघुवीर सिंह रावत के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे मंच से जुड़े लोगों ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की दिन दहाड़े हत्या करने वालों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। मंच महामंत्री ने कहा कि दिन दहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले राज्य सरकार की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने का काम कर रहे हैं। कहा हत्यारों के पीटे कौन सी ताकत है,उसका भी खुलाशा किया चाहिए और घटना की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। कहा हिन्दू समाज को धमकी देने वाले जिहादी मानसिकता के लोगों के देश में कड़े कानून बनाने की जरूरत है। उन्होंनें राष्ट्रपति से हत्या के आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग के साथ मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाये जाने की मांग की। कहा इस प्रकार की घटनाओं को रोका नहीं गया, तो लोगों को अपनी रक्षा के लिये स्वयं सड़कों पर आने को मजबूर होंगे, जिसकी जबावदेय सरकार और शासन की होगी। ज्ञापन भेजने वालों में अमरीश पाल, दीपू नेगी, राजू रावत, सुरेश उनियाल, महिताप सिंह गुनसोला, शांति प्रसाद चमोली, विजय तिवाड़ी, अक्षत पवन बिजल्वाण, सचिन सजवाण, परमेश जोशी, राकेश तोपवाल आदि मौजूद थे।