15 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्टों का प्रदर्शन

Spread the love

बागेश्वर। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी है। फार्मासिस्टों के कार्य बहिष्कार से जिला अस्पताल समेत अन्य चिकित्सालयों में दवा वितरण कार्य प्रभावित रहा। इससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इधर, फार्मासिस्टों ने शीघ्र मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। गुरुवार को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा, कपकोट, गरुड़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फार्मासिस्टों ने सुबह आठ से दस बजे तक कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान दवाओं का वितरण रुक गया। वहीं, सुदूरवर्ती गांवों से बारिश में अस्पताल पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ रोगियों ने बाहर से भी दवाइयां खरीदी और गंतव्य को रवाना हुए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कपकोटी ने कहा कि आईपीएचएस मानक में पद कम हैं। सीएमओ के अंडर 63 पद वीआईपी ड्यूटी के लिए सक्रिय थे, वह अब तक स्वीत नहीं हो सके हैं। 119 पदों के पदसोपान सहित मूल विभाग के फार्मासिस्ट संवर्ग में वापस नहीं किया जा रहा है। यहां केवलानंद धौनी, राजकुमार आर्य, हरि प्रसाद, पीसी तिवारी, अनिल कुमार, प्रकाश गोस्वामी, हेमवती नंदन, सुनील कुमार, हरीश सिंह ऐठानी, बचे सिंह खाती, अनीता रावल, आरएस कपकोटी, कमलेश कुमार, प्रेमा साह, राजेश जोशी, सुरेंद्र शाही रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *