गोपेश्वर में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन
चमोली। यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण और दूसरी भर्तियों में हुए घोटालों के विरोध में सोमवार को गोपेश्वर में युवाओं ने प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवाओं ने भर्ती घपलों की सीबीआई जांच की मांग उठाई। गोपेश्वर के मैदान से युवाओं और डिग्री कालेज के छात्रों ने नगर के मुख्य तिराहे, गोपीनाथ परिसर, जीरो बैंड, पेट्रोल पंप से होते हुए जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सोमवार को गोपेश्वर में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में युवा एकत्र हुए। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। युवाओं का कहना है की भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही सभी घपलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में सोनम बिष्ट अंजली, पूनम, संगीता, रवीना, दीपसी, प्रकाश गोलू, सतीश, मनोज, विपिन्न, रोहित धीरज सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।