पेपर लीक प्रकरण में यूथ कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, फूंका पुतला

Spread the love

रुद्रपुर। पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से गुस्साए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे पर सरकार के खिलाफ नारोबाजी कर पुतला फूंका।
शुक्रवार को यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुमिंदर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं नगर के मुख्य चौराहे पर पेपर लीक प्रकरण में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सीबीआई जांच की मांग की। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वजिंदर सिंह मोमी ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। युवा दिन-रात कड़ी मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करते हैं और कुछ लोग चंद रुपयों के लिए पेपर लीक कराकर, युवाओं की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। इस दौरान नगर अध्यक्ष उत्तम आचार्य, भगवान पांडे, सुकुमार चक्रवर्ती, शिवा गौतम, अभिषेक सहानी, अमरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, मिथुन पहाड़, सागर मंडल, गुरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *