पेयजल लाइन निर्माण को किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। शहर के न्यू शिव विहार कलोनी में रहने वाले लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि कलोनी में पेयजल की सुविधा है ही नहीं। कोई पेयजल लाइन न होने से लोग दूर प्रातिक स्रोत से पानी ढोने को मजबूर हैं। मंगलवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में कैलाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि आज ग्रामीण इलाकों में तक घर-घर पानी के कनेक्शन लग चुके हैं, लेकिन जिला मुख्यालय के लिंठ्यूडा-रई क्षेत्र स्थित न्यू शिव विहार कलोनी में अब तक पानी की लाइन नहीं बिछ सकी है। कहा कि पेयजल की कोई सुविधा न होने से उनके लिए पानी का इंतजाम करना चुनौती बन गया है। कहा कि क्षेत्र में पेयजल लाइन निर्माण को लेकर वह लगातार आवाज उठा रहे हैं। कुछ समय पूर्व भी उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया, लेकिन अब तक लाइन बिछाने को लेकर कोई पहल नहीं हुई है। बाद में उन्होंने डीएम को भी ज्ञापन देकर पेयजल लाइन बिछाने की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में चंचल सिंह, गोविंद जीना, महेश, नवीन कार्की, गोदावरी देवी, गीता बाफिला, रेखा पांडे, पूजा देवी, निला कार्की, कमला देवी, जानकी देवी, मंजू देवी, विमला देवी, प्रिया गुरंग आदि शामिल रहे।