उत्तराखंड

यूक्रेन में युवाओं से वसूली पर प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। यूक्रेन में फंसे युवाओं को वापस लाने की मांग को लेकर एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेन से युवाओं को सरकार अपने खर्च पर वापस लाए, युवाओं से किराए के नाम पर वसूली बंद की जाए। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय एवं उत्तराखंड छात्रों से पैसे वसूले जा रहे हैं, जो कि गलत हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ भारत सरकार अमानवीय व्यवहार कर रही है। इस संकट काल में भारतीय नागरिकों से पैसा किराए के नाम पर वसूलना बेहद निंदनीय है। कहा कि यूक्रेन में भारतीयों के आकड़ों को टुपाया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता वसीम अहमद, महागगर उपाध्यक्ष नसीम खान, रोहित अरोड़ा, रिजवान खान, अहतशाम अहमद, अजय वर्मा, मोहम्मद इंतजार, सागर कुमार, आदित्य कुमार, गगन कुमार, आर्यन प्रधान, जसवंत सिंह, असलम अंसारी, तस्लीम खान, जय सिंह, जय प्रकाश, इलम सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!