चिह्नीकरण के लिए आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन
जल्द चिह्नीकरण नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा ने सोमवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने जल्द चिह्नीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी शासन-प्रशसन आंदोलनकारियों की अनदेखी कर रहा है।
सोमवार को आंदोलनकारियों को कोटद्वार तहसील परिसर में एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार की ओर से 17 सितंबर 2021 को शासनादेश जारी किया गया था कि 31 दिसंबर 2021 तक आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। लेकिन, जिला पौड़ी प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार व देहरादून में जिस प्रकार अखबार की कटिंग व शपथ पत्र से 31 दिसंबर 2017 से पूर्व आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण किया गया था उसी तरह पौड़ी जिले में भी चिह्नीकरण किया जाना चाहिए। कहा कि 28 दिसंबर को आंदोलनकारी पौड़ी पहुंचकर जिलाधिकारी से इस संबंध में वार्ता करेंगे और इस पर भी सकारात्मक हल नहीं निकला तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस मौके पर हयात सिंह गुसांई, गुलाब सिंह रावत, दुर्गा काला, कमला शाह, दीपक ध्यानी, विनोद नैथानी, मनोज डबराल, संजय सिंह, राकेश मोहन, राजकुमार गुप्ता, जितेंद्र कोटनाला, राम कुमार, लक्ष्मी डोबरियाल, आशा डबराल, मुन्नी कंडवाल, शकुंतला डोभाल, बीना देवी, सुधोब कुमार, आशा राम, प्रवेंद्र सिंह रावत अनीता रावत मौजूद रहे।