बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने को किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) ने धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए बिजली दरों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की।
गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर धरना देते हुए सीपीएम कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी दरों पर नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही बेरोजगारी व महंगाई की मार झेल रही है। ऐसे समय में बिजली की दरे बढ़ाना न्योचित नहीं है। कहा कि बढ़ी हुई बिजली की दरो को जल्द ही वापस लिया जाए। धरना देने वालों में पार्टी के सचिव सुरेंद्र रावत, सीटू के जिलासचिव देवानंद नौटियाल, चंद्रमोहन मुंडेपी, शंकर, हरीश नेगी, बिमल नेगी, गम्मालाल आदि शामिल थे।