मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी को चौकी में किया प्रदर्शन
देहरादून। अंसल ग्रीन वैली कलोनी के सचिव प्रवीण भारद्वाज के परिवार के साथ मारपीट और घर तोड़ने वाले पार्षदों समेत अन्य आरोपियों गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने जाखन चौकी पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
रविवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग जाखन चौकी पहुंचे। यहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि 22 फरवरी को अंसल ग्रीन वैली कलोनी के सचिव प्रवीण भारद्वाज के परिवार के मारपीट की गई थी। इसके साथ ही जेसीबी से उनका घर तोड़ दिया गया। लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। धरना प्रदर्शन की सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे। सचिव प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि थानाध्यक्ष ने एक महीने के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही लूटे गए सामान की बरामदी के साथ ही जेसीबी भी कब्जे में लेने का आश्वासन दिया है, जिस पर धरना समाप्त किया। चेताया कि यदि ऐसा नहीं गया तो सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अनुपमा भारद्वाज, बेरोजगार संघ अध्यक्ष बबी पंवार, शिव प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र पंत, सुजाता पल आदि मौजूद रहे।