सड़क सुधारीकरण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
उत्तरकाशी। वर्ष 2012 और 2013 की आपदा से क्षतिग्रस्त गंगोरी, अगोड़ा, डोडीताल मोटरमार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सोमवार को ढोल नगाड़ों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में तख्तियों और बैनर के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जुलूस के साथ शहरभर में प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने कुछ देर धरने पर भी बैठे। उन्होंने डीएम मयूर दीक्षित से मिलकर मोटरमार्ग को ठीक करने के लिए मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2012 और 2013 की आपदा के दौरान गंगोरी-अगोड़ा-डोडीताल मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। कई सालों बाद भी इन सड़कों की हालत नहीं सुधारी गई है, जिस कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और धूल मिट्टी से भरी पड़ी है। कहा कि मार्ग की हालत में सुधार न हुआ तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर किया गया। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल रावत, ममता रावत, प्रधान नौगांव नीलम रावत, शैलेंद्री देवी, जिला पंचायत सदस्य सरिता चौहान आदि थे।