डेंटल डॉ. आवेद की टीम भी आई जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण काल में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं एक दूसरे की मदद करने के लिए सामने आ रही हैं। इसी क्रम में रतनपुर कुंभीचौड़ निवासी डेंटल डॉक्टर आवेद की टीम झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों की मदद के लिए आगे आई हैं। पिछले तीन दिनों में डॉ. आवेद की टीम ने ऐसे 100 परिवारों की राशन सामग्री वितरित कर मदद की है। जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
टीम के मुखिया डेंटल डॉ. आवेद अहमद के अलावा अश्विनी कोटनाला, अभिषेक रावत, साहिल अली का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में संपन्न परिवारों के लोगों को झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे परिवारों की मदद के लिए सामने आना चाहिए। जिससे उनके सामने रोटी का संकट पैदा न हो। बुरे समय में सबको गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए। सही मायने में यही इंसानियत है। डॉ. आवेद अहमद अपने निजी खर्चें से झुग्गी-झोपड़ियों में रह परिवारों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीरामपुर तल्ला, काशीरामपुर मल्ला, फायर बिग्रेड ग्राउंड, बीईएल और कौड़िया के निकट बनी झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों की उनकी टीम की ओर से मदद की जा रही है। इन परिवारों को राशन सामग्री में पांच किलो आटा, 2 किलो चावल, आधा किलो तेल, मसालों के पैकेट, साबुन और छोटा सर्फ का पैकेट दिया जा रहा है। कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। डॉ. आवेद अहमद की टीम अब ईद के त्यौहार के बाद ऐसे परिवारों को मास्क और सेनीटाइजर भी वितरित करेंगे।