डीईओ को मिली बीईओ पौड़ी की जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य शिक्षाधिकारी ने जिला शिक्षाधिकारी का कार्यभार बीईओ पौड़ी को सौंपा दिया है। जनपद पौड़ी में डीईओ माध्यमिक बीते सितंबर में रिटायर हो गए थे, तब से डीईओ माध्यमिक का कार्य सीईओ के पास ही था। शासन ने हाल ही में लंबे समय से खाली चल रहे बीईओ पौड़ी के पद पर मास्टर आदर्श की तैनाती की थी। मास्टर आदर्श ने बीईओ पौड़ी का चार्ज कुछ दिन पहले ही लिया है। पौड़ी के सीईओ डीएस गौड़ ने बताया कि डीईओ माध्यमिक का प्रभार भी फिलहाल बीईओ पौड़ी को ही दिया गया है। अफसरों की कमी के कारण जिले स्तर के अफसरों का कामकाज ब्लाक स्तर के अफसरों को देखना पड़ रहा है। डीईओ बेसिक का अतिरिक्त चार्ज पहले ही बीईओ कोट सावेद आलम देख रहे हैं।