उत्तराखंड

पनिउडियार में सीवर लाईन की अनियमितताओं का अविलम्ब निस्तारण करे विभागरू सभासद अमित साह–

Spread the love

अल्मोड़ा। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने नगरपालिका के कनिष्ठ अभियन्ता दीपक मटियाली के साथ पनिउडियार में पड़ चुकी सीवर लाईन का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्य को सही ढंग से नहीं किया गया है। जरूरत के स्थानों पर चौम्बर निर्माण नहीं किया गया है। इसके बाद उनके द्वारा सम्बन्धित विभाग जल निगम के कनिष्ठ अभियन्ता दीपक जोशी को मौके पर बुलाया गया तथा उक्त सड़क में बनी सीवर लाईन की अनियमितताएं दिखाई गयी। दीपक जोशी के द्वारा मौके पर बताया गया कि 10 सितम्बर को सम्बन्धित ठेकेदार के आने पर अवशेष कार्य पूरा कर दिया जाएगा। नगर पालिका के कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया कि सीवर लाईन के चौम्बर ना बनने से नगरपालिका द्वारा किया जा रहा रास्ते का कार्य भी बाधित हो रहा है। सभासद अमित साह ने कहा कि यदि ऐसे में नगरपालिका रास्ते का निर्माण करती है तो भविष्य में सीवर चौम्बर बनने से जनता के रूपयों का नुकसान होगा जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग अपनी जिम्मेदारी को समझें जिससे जनता के पैसों कि सदुपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि वे पुन: उक्त मार्ग का निरीक्षण करेंगे और यदि फिर भी अनियमितताएं मिलती है तो सम्बन्धित विभाग और ठेकेदार के विरुद्घ जनता को साथ लेकर कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। निरीक्षण के दौरान सभासद अमित साह के साथ अमरजीत सिंह भाकुनी, सतीश लोहनी, नरपाल बिष्ट, जीवन किरौला आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!