मतदाता पहचान पत्र बनाने को अवकाश के दिन भी डटा रहा राजस्व विभाग
रुद्रपुर। रविवार को अवकाश के बावजूद भी तहसील खटीमा में मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 2022 में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं । जिसको लेकर चुनाव आयोग 18 साल या उससे अधिक के मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने का काम कर रहा है। जिसको लेकर रविवार को भी एसडीएम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार युसूफ अली, रजिस्ट्रार नरेंद्र गहतोड़ी, कानूनगो राजकुमार सहित तहसील के समस्त कर्मचारी, पीआरडी जवान और सफाई कर्मचारी तक ड्यूटी पर लगाए गए हैं।
बूथ केंद्रों से फार्म 6 भरकर पूरी विधानसभा से तहसील में लाए जा रहे हैं। जिन्हें कंप्यूटर अपरेटर तहसील में अनलाइन डाटा फीड कर रहे हैं। जिले से खटीमा विधानसभा के लिए 6000 नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर राजस्व विभाग दिन रात काम कर रहा है। रात में भी डाटा फीड करने का कार्य किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि वोटर कार्ड बनवाने के लिए जागरूकता अभियान भी चल रहा है। लापरवाही करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। घर-घर जाकर नए मतदाता जोड़ने के लिये युद्घ स्तर पर काम जारी है। अवकाश के दिन भी सभी स्टाफ जुटा है।