विभागीय अधिकारियों ने सचिव को गिनवाई समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार पहुंचे पशुपालन विभाग के सचिव डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वय में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। सचिव ने अधिकारियों को जल्द ही समस्याओं के निराकराण का भी आश्वासन दिया। कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य आमजन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है।
शुक्रवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से पहुंचे अधिकारी व कर्मचारियों ने सचिव डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्या से अवगत करवाया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ कोटद्वार के काश्तकारों को नहीं मिल पा रहा है। जबकि, अधिकांश परिवार आज भी पशुपालन व खेती से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इन परिवारों को भी गांव के लिए बनी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। सहकारिता विभाग ने क्षेत्र में बंद पड़े स्कूल भवनों को भंडारण के लिए देने की मांग उठाई। समाज कल्याण विभाग ने आय प्रमाण पत्र की समस्या से सचिव को अवगत करवाया। कहा कि प्रमाण पत्र में आय की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को इसका बेहतर लाभ मिल सकें। डेरी विकास विभाग ने मार्केट विपणन के लिए बजट उपलब्ध करवाने की बात कही। लोक निर्माण विभाग ने लक्ष्मण झूला-धुमाकोट मार्ग मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध करवाने व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने पूर्व में हुए कार्यों का बजट देने की मांग की। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने कहा कि आपदा के दौरान खोह नदी पर बना ट्यूबवैल बह गया था। जिसे दोबारा बनाने के लिए अधिक बजट खर्च हो रहा है। ऐसे में ट्यूबवेल बनाने के लिए विशेष बजट उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सोहन सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।