छात्रसंख्या के आधार पर हो स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती
चम्पावत। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन का त्रैवार्षिक अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नौनिहालों की बेहतरी और शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिवेशन में छासंख्या के आधार पर स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की बात प्राथमिकता के आधार पर रखी गई।
शुक्रवार को ब्लक सभागार में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमेश देव की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरूआत हुई। शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के रुप में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री हयात सिंह माहरा ने अधिवेशन का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि डीईओ बेसिक चंदन सिंह बिष्ट रहे। अधिवेशन में शिक्षकों ने नौनिहालों की बेहतरी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि छात्र अनुपात के आधार पर स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए। जिससे नौनिहालों का भविष्य संवर सके। वक्ताओं ने कहा कि नौनिहालों की बेहतरी के लिए शिक्षकों को पढ़ाने के अतिरिक्त अन्य कार्य न दिए जाएं। इस दौरान मुख्य अतिथि माहरा के माध्यम से डीईओ बेसिक को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें स्कूल में प्रधानाध्यापकों के स्वीत पदों के सापेक्ष पद रिक्त पदों को भरने की मांग, वर्ष 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ, चयन वेतनमान का लाभ नियत तिथि को देने, अधूरी पड़ी सेवा पुस्तिकाएं पूर्ण करने, माह की प्रथम तिथि को वेतन देने, छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की व्यवस्था करने और पूर्ण लगन से कार्य करने वाले शिक्षकों को विभाग से सम्मानित करने आदि की मांग उठाई।
अधिवेशन में शिक्षक संगठन के ये मौजूद रहे
लोहाघाट। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के त्रैवार्षिक अधिवेशन पर पर्यवेक्षक प्रांतीय महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला, बागेश्वर के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह रावत, प्रदेश संगठन मंत्री दर्शन सिंह कार्की, सलाहकार और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश जोशी, राजू कुमार, जगदीश सिंह तड़ागी, चिंतामणी शर्मा, हर्ष प्रदीप, रमेश जोशी, पुष्कर नाथ, पान सिंह अधिकारी, अखिलेश ओली, देवी दत्त जोशी, दिवान सिंह पुजारी, निर्मल बगौली, पुष्कर सिंह, हरीश जोशी, कुसुम अधिकारी, उर्मिला खड़ायत, राजेश्वरी जुकरिया, विमला सुकोटी, फरजाना सलीम आदि मौजूद रहीं।