वंचित राज्य आंदोलनकारी 15 दिन के भीतर देंगे साक्ष्य
पिथौरागढ़। राज्य आंदोलनकारी का दर्जा पाने को संघर्ष कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। वंचित रहे लोगों से 15 दिन के भीतर आंदोलन में शामिल रहने के सबूत प्रशासन को देने होंगे। शुक्रवार को जिला सभागार में डीएम ड़ आशीष चौहान ने वंचित राज्य आंदोलनकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने 31 दिसम्बर 2021 तक प्राप्त आवेदनों के निस्तारण को लेकर समीक्षा की। डीएम ने कहा 31 दिसम्बर 2021 तक जो भी आवेदन प्राप्त हुए है उनके आवेदनकर्ताओं से 15 दिन के भीतर ठोस साक्ष्य मांगे जाएं ताकि राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण की पहल आगे बढ़ सकी। बीते 31 दिसंबर तक जिले भर से 680 लोगों ने राज्य आन्दोलनकारी को लेकर आवेदन किया है। बैठक में यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, एसडीएम सुन्दर सिंह, एसडीएम भगत सिंह फोनिया, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, निरीक्षक एलआइयू रोहित जोशी, एसीएमओ मदन बौनाल, चिन्ह्ति आन्दोलनकारी महेन्द्र सिंह लुंठी, रमेश कापड़ी मौजूद रहे।