हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर उप प्रधान की मौत
काशीपुर। किलावली गांव के उप प्रधान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम किलावली के उप प्रधान सपिंदर सिंह (37) पुत्र जोगिंदर सिंह किसी काम से खेत पर गए थे। यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर सपिंदर की मौत हो गई। घटना के कई घंटे बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली। परिजनों ने बताया घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पर स्थित गेहूं के खेत में 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के तार टूट कर गिरे हुए थे। उसी के चलते यह घटना हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डक्टरों के मुताबिक, सपिंदर के दाएं हाथ की कोहनी और दाएं पैर में करंट लगा है। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटे हैं। एक 11 वर्ष और दूसरा 16 वर्ष का बेटा है।