उपनल कर्मियों ने दिया कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर धरना
देहरादून। उपनल पर बनी सब कमेटी की रिपोर्ट कैबिनेट की बैठक में न रखे जाने से नाराज उपनल कर्मियों ने वन एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के आवास पर धरना दिया। मंत्री के यमुना कॉलोनी आवास पर पहुंचे उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वन मंत्री ने उपनल कर्मियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही कैबिनेट में सब कमेटी की रिपोर्ट को रखा जाएगा लेकिन दो रोज पहले हुई बैठक में इस रिपोर्ट को नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है। उपनल कर्मियों की मांगों को चुनाव तक लटकाने के लिए आए दिन नए-नए बहाने बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपनल कर्मियों की मांगों को कैबिनेट में नहीं रखा गया तो उपनल कर्मी विधानसभा का घेराव करेंगे। उपनल महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी ने कहा कि वन मंत्री ने जो वादा किया था वह पूरा नहीं हुआ है। वन मंत्री के निजी सचिव ने उपनल कर्मियों को बताया कि मंत्री दिल्ली प्रवास पर है। इसके बाद वन मंत्री ने उपनल कर्मियों के पदाधिकारियों के साथ फोन पर वार्ता कर अगली कैबिनेट में उपनल संबंधी मामला लाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने उन्हें दून आने पर मुलाकात का भी आश्वासन दिया। उपनल कर्मियों ने कहा कि मांगों को लेकर महासंघ जल्द विधानसभा वार आंदोलन शुरू करेगा। इस अवसर पर कुशाग्र जोशी, हेमंत रावत, विद्यासागर धस्माना, विनोद, महेश भट्ट, विनय प्रसाद, अविनाश जोशी, राकेश राणा, पंकज रावत, संदीप रावत, राशिका रावत, दीपक कंसल, आरती चौधरी, मीना सरस्वती,प्रदीप रावत, योगेश कुमार, संतोष साह सहित अनेक उपनल कर्मी मौजूद थे।