डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को फिर मिली 50 दिनों की पैरोल, जल्द आएगा जेल से बाहर
चंडीगढ़, एजेंसी। साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचन्द्र छत्रपती की हत्या के मामलों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को एक बार फिर 50 दिनों का पैरोल मिला है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है। पैरोल के दौरान वह उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में रहेगा। यह दो वर्ष में सातवीं बार है जब राम रहीम को पैरोल दिया गया है।