बांके बिहारी की महिमा का किया वर्णन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर में आयोजित तीन दिवसीय श्री वृंदावन रस महिमामृत कार्यक्रम का समापन हो गया है। कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे अक्षित गोस्वामी महाराज ने बांके बिहारी की महिमा का वर्णन किया।
कार्यक्रम में अक्षित महाराज ने भगवान शिव की रसिक भक्ति की विवेचना, श्री बांके बिहारी लाल की नाम-रूप, लीला व गुण पर आध्यात्मिक चर्चा की। जिसको सुनने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्होंने वृंदावन के संतों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रेममार्ग पर चलने वाले साधकों को वृंदावन धाम का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान शिव व कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजन भी प्रस्तुत किए। जिस पर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में शुभम गुप्ता, संजय मित्तल, सुबोध गर्ग, अंजलि अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, रतन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, पं. रामप्रकाश, अनीत चावला, नरेंद्र मित्तल और नीरज गुप्ता आदि थे।