पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विस्तार से हुई चर्चा
डिस्चार्ज बुक में पत्नी का नाम व जन्म तिथि गलत होने पर जल्द कराए ठीक
अल्मोड़ा। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की शुक्रवार को कचहरी स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्व सैनिकों ने एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि जिस किसी भी पूर्व सैनिक की डिस्चार्ज बुक में पत्नी का नाम और जन्म तिथि सही अंकित नहीं है, वो जल्द से जल्द सैनिक कल्याण कार्यालय जाकर ठीक करा लें। कहा कि जो पूर्व सैनिक र्केटीन नहीं आ सकते उनको अपने बच्चों का नाम प्रमाण पत्र के लिए रानीखेत जाना होगा। यहां कमांडर हीरा सिंह सांगा, पीसी तिवारी, आनंद सिंह, सुधीर जोशी, पूरन चंद, आरएस मेहता, एमएस अल्मियां, डीके चौधरी, एसके जोशी, रोशन लाल, सीएस बिष्ट, आशीष शर्मा, उमेद सिंह, पूरन सिंह, आनंद लटवाल, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहेगे।