देवभूमि कांवड यात्रा 10 अगस्त से होगी शुरू
नई टिहरी : देवभूमि कांवड़ यात्रा के आयोजन को लेकर सोमवार को जनपद के जौनपूर ब्लाक के द्वारिकापूरी भुटगांव (लालूर) में ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की। जिसमें कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि द्वितीय देवभूमि कांवड़ यात्रा का आयोजन भगवान शिव की आराधना के लिए किया जा रहा है। 10 अगस्त को देवभूमि कावड़ यात्रा द्वारिकापूरी से हरिद्वार के के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि विश्राम हरिद्वार में होगा। 11 अगस्त को प्रात: 4 बजे हरिद्वार से द्वारिकापूरी के लिए प्रस्थान करेगी तथा 11 अगस्त को विकासनगर में विश्राम करेगी तथा 12 अगस्त को भव्य जलाभिषेक द्वारिका पूरी में किया जाएगा। द्वितीय देवभूमि कांवड़ यात्रा में अनेकों साधु, भक्त मंडलियां सहित विभिन्न श्रद्धालु शामिल होंगे। देवभूमि कावड़ यात्रा का नेतृत्व स्वामी दर्शन भारती करेंगे। बैठक में ग्राम प्रधान विनीता देवी, मंदिर समिति के अध्यक्ष बच्चन सिंह, गौतम उनियाल, संजीव नौटियाल, सुल्तान सिंह, दिगंबर चौहान, संदीप चौहान, संदीप राणा, जसपाल सिंह, कुशाल सिंह, सुरवीर सिंह, जयेंन्द्र सिंह, राजेंद्र चौहान, जयवीर सिंह, प्रवीन चौहान, रिपेन्द्र सिंह, अतर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)