जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसायटी ने दून में दिव्यांग लोगों को राशन वितरित कर आगे भी उनकी मदद का संकल्प लिया। संस्था अध्यक्ष व पूर्व रणजी खिलाड़ी गिरीश पटवाल ने बताया कि पूर्व में भी संस्था दिव्यांगों की मदद करती रही है। दिव्यांग खिलाड़ियों को भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए सुविधाएं देती है। बंजारावाला में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए निशुल्क देवभूमि दिव्यांग क्रिकेट एकेडमी स्थापित की गई है। जहां दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को बीसीसीआई लेवल वन कोच निशुल्क कोचिंग दे रहे हैं।