सड़क को व्यवस्थित ढंग से विकसित करें अधिकारी: डीएम
रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने हल्द्वानी-रामपुर हाईवे के चौड़ीकरण के लिए मंगलवार को एनएचएआई और लोनिवि के अभियंताओं के साथ विकास भवन से लेकर रामपुर रोड स्थित आर्क होटल तक स्थलीय निरीक्षण किया। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को रोड पर वाहनों के बढ़ते दबाव को कम करने, संभावित वाहन दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए रोड चौड़ीकरण और रोड के दोनों ओर ड्रेनेज सिस्टम, सर्विस रोड, ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ व्यवस्थित ढंग से विकसित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट के सामने, पीएनबी बैंक के सामने, रोडवेज बस स्टेशन के पास, उत्तराखंड ग्राम्य विकास अभिकरण और आर्क होटल के पास नाप-जोख कराते हुए अहम दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, डिप्टी मैनेजर तकनीकि एनएचएआई मीनू, अधिशासी अभियंता लोनिवि विनोद प्रसाद डोबरियाल आदि अधिकारी उपस्थित थे।