विकास के मुद्दों पर बैठक में की चर्चा

Spread the love

नई टिहरी। नैनबाग में विकास के मुद्दों पर चर्चा के लिए सामूहिक बैठक स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ आहुत की। बैठक में विकास के लिए ठोस रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श किया। नैनबाग में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और जनता ने सामूहिक बैठक में नैनबाग व आस-पास के क्षेत्रों की तमाम समस्याओं को सामने रखते हुए इनके समाधान के लिए रणनीति पर विचार किया गया। नैनबाग में केंद्र विद्यालय खोलने, स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने और यातायात को बहाल करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास की मांगों को लेकर प्रमुख क्षेत्र के जनप्रतनिधियों को लामबंद कर शासन-प्रशासन के सामने मांगों को रखा जायेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर ने कहा कि इन विकास के कामों को लेकर पूर्व में कई बार विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई ठोस रिजल्ट सामने नहीं आया है। इसलिए क्षेत्र के विकास के मुद्दों को लेकर एक ठोस रणनीती के तहत काम करना होगा। ताकि हमारी मांगों पर त्वरित कार्यवाही हो पाये। क्षेत्र में विकास के अभाव में पलायन हो रहा है। इसे रोकने के लिए क्षेत्र में विकास कामों में तेजी लाये जाने की आवश्यकता है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश तोमर ने बैठक में विचार रखते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास की मांगों को लेकर लगातार आवाज उठाने की बाद भी विकास काम जस के तस हैं। इसलिए क्षेत्र के विकास कामों को लेकर सुनियोजित तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर सोबत र्केतूरा, बचन रावत, रणवीर रावत, मोहन लाल निराला, अर्जुन पंवार,अनूप पंवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *