खटीमा में साढ़े तीन करोड़ से होंगे विकास कार्य
रुद्रपुर। खटीमा में साढ़े तीन करोड़ की लागत से प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य होंगे। इस धनराशि से टाइल्स रोड, सीसी रोड, नाली का निर्माण कराया जाएगा। नगरपालिका ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा पालिकाध्याक्ष सोनी राणा ने वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। नगरपालिका ने साढ़े तीन करोड़ के निर्माण कार्यों के टेंडर जारी किए हैं। इसमें वार्ड एक में तीन टाइल्स रोड, वार्ड दो में दो टाइल्स रोड, वार्ड तीन में दो टाइल्स रोड, वार्ड चार में दो टाइल्स रोड, वार्ड पांच में दो टाइल्स रोड, वार्ड छह मे दो टाइल्स रोड, वार्ड सात में एक टाइल्स रोड, वार्ड आठ में तीन टाइल्स रोड, वार्ड नौ में दो टाइल्स रोड, वार्ड दस में एक नाला व एक टाइल्स रोड का निर्माण, वार्ड 11 में तीन टाइल्स रोड व एक सीसी रोड, वार्ड 12 में एक टाइल्स रोड, वार्ड 13 में दो टाइल्स रोड, वार्ड 14 में टाइल्स रोड व नाली निर्माण, वार्ड 15 में तीन टाइल्स रोड, वार्ड 16 में दो टाइल्स रोड, वार्ड 17 में तीन टाइल्स रोड, वार्ड 18 में दो टाइल्स रोड, वार्ड 19 में दो टाइल्स, एक सीसी, दो नाली निर्माण, वार्ड 20 में तीन टाइल्स रोड व एक सीसी रोड का निर्माण किया जाना है। पालिकाध्यक्ष सोनी राणा ने सभी ठेकेदारों को गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदर्श कालोनी के आदि गुरु शंकराचार्य स्कूल वाली सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य देखा। पालिकाध्यक्ष व कांग्रेस पीसीसी सदस्य बबी राठौर ने वार्ड में अन्य लोगों की समस्याएं भी सुनीं और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर तत्काल सड़क निर्माण कार्य को पूरा कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा।