देवीधुरा में स्वास्थ्य विभाग ने लिए 35 सैंपल
चम्पावत। देवीधुरा में स्वास्थ्य विभाग ने प्रवासियों और संपर्क में आए लोगों की थर्मल जांच की। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 35 लोगों के सैंपल लिए। इस दौरान लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राप्रावि कनवाड़ में कैंप लगाया गया। डॉ. आभाष के नेतृत्व में डॉ. ज्ञानेंद्र व डॉ प्रकाश मौनी ने लोगों की जांच की। जांच के बाद टीम ने जांच के लिए 35 लोगों के सैंपल लिए। डॉ. आभाष ने बताया कि लोगों के एहतियातन सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल के माध्यम से हल्द्वानी लैब भेजा जाएगा। मौके पर प्रधान नवीन राणा, तारा सिंह, गोकुल कोहली, ईश्वर बिष्ट, विशन सिंह, प्रकार महरा, पीयूष गुप्ता, नरेंद्र राणा, सोनू लमगड़िया, विमला राणा, दीपा देउपा आदि शामिल रहे।