माघ पूर्णिमा स्नान पर श्रद्घालुओं ने किया गंगा स्नान
हरिद्वार। माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने गंगा स्नान किया। रविवार सुबह से ही स्थानीय श्रद्घालुओं के साथ ही दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों से श्रद्घालुओं का धर्मनगरी पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्घालुओं ने हरकी पैड़ी और उसके आसपास के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्घालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में भगवान के दर्शन भी किए। रविवार को माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और यूपी से भी श्रद्घालु स्नान करने धर्मनगरी पहुंचे। हरकी पैड़ी गंगा घाट श्रद्घालुओं से सुबह से ही खचाखच भरा दिखायी दिया। गंगा स्नान के बाद श्रद्घालुओं ने गंगा घाट पर ही पूजा अर्चना कर सुख समृद्घि और शांति की कामना की। हरकी पैड़ी के अतिरिक्त आसपास के घाटों पर भी काफी संख्या में श्रद्घालुओं ने गंगा स्नान किया।