शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में सावन के सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। नगर के कमलेश्वर महादेव मंदिर, कटकेश्वर महादेव मंदिर, नागेश्वर मंदिर, अल्केश्वर महादेव मंदिर सहित चौरास किलकिलेश्वर महादेव मंदिर व श्रीकोट शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख: शांति की कामना की। कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं ने मंदिर में देरशाम तक पूजा-अर्चना की। (एजेंसी)