सोमवती अमावस्या पर श्रद्घालुओं ने लगायी आस्था डुबकी
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर अलग-अलग राज्यों से आए लाखों श्रद्घालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की। श्रद्घालुओं के लिए प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। सोमवार सुबह सूर्योदय से पहले ही हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्घालुओं का तांता लग गया। सोमवती स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी की हुई थी। हरिद्वार को पांच सुपर जोन, 39 सेक्टरों में विभाजित कर हरिद्वार में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा रखी थी। पुलिस-प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। सुबह पांच बजे से ही श्रद्घालुओं ने हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों सुभाष घाट, बिरला घाट, वीआईपी घाट, गणेश घाट, सर्वानंद घाट आदि घाटों पर गंगा मैया की जय के उद्घोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई। पूजा-अर्चना कर दान कर पुण्य अर्जित किया। हरकी पैड़ी घाट पर स्नान करने पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्घालुओं के चलते बाजार में भी रौनक देखने को मिली।
बारह वर्ष से कम आयु के बच्चे नहीं जा सकेंगे हज
रुड़की। हज यात्रा पर 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आवेदन को अनुमति नहीं दी जाएगी। उत्तराखंड हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि हज कमेटी अफ इंडिया मुंबई की ओर से जानकारी दी गई है कि सऊदी अरब सरकार ने फैसला लिया है कि हज यात्रा 2023 में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को हज पर जाने के लिए आवेदन की अनुमति नहीं हैं। जिनकी आयु 30 अप्रैल 2023 तक 12 वर्ष से कम है ऐसे बच्चों का हज के लिए आवेदन न लिया जाए। सऊदी अरब सरकार ने 12 वर्ष के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया है। ऐसे बच्चों का हज आवेदन हज कमेटी अफ इंडिया मुंबई द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा।