नई टिहरी : देवप्रयाग संगम को भव्य और सुरक्षित रूप दिया जायेगा। जबकि उसके सामने स्थित प्राचीन टोडेश्वेर टापू में सौ फीट ऊंचे राष्ट्र ध्वज स्तम्भ और पार्क का निर्माण होगा। इसके लिए शासन से 98 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है।
क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि देवप्रयाग स्थित भागीरथी अलकनंदा संगम के क्षतिग्रस्त मुख्य स्नान घाट की मरम्मत के साथ ही यहां स्थित प्राचीन ब्रह्म और सूर्य कुंड, वशिष्ठ गुफा आदि को भव्य रूप दिया जायेगा। यहीं से भागीरथी, गंगा नाम से विश्व भर से जानी जाती है। वहीं संगम स्थित श्मशान स्थल में टीन शेड, रास्ता व नए घाट का निर्माण होगा। जबकि टोडेश्वर महादेव परिसर में सौ फीट का स्तम्भ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए बनाया जायेगा। साथ ही यहां घण्टाघर व पार्क का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा। विधायक कंडारी ने बताया कि राजमार्ग स्थित पौड़ी तिराहे पर ग्लास युक्त सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा, जहां तीर्थयात्री और पर्यटक देवप्रयाग संगम के साथ सेल्फी ले सकेंगे। जबकि भागीरथी तट स्थित बेलेश्वेर घाट में रास्ते सहित नये श्मशान घाट का निर्माण किया जायेगा। (एजेंसी)