देवथल में कोविड वैक्सिनेशन सेंटर बनाने की मांग
पिथौरागढ़। देवलथल के ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवलथल में कोविड वैक्सिनेशन सेंटर बनाने की मांग पर सीएमओ को ज्ञापन भेजा। कहा नजदीक में स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी उन्हें टीकाकरण को 16किमी दूर कनालीछीना पीएचसी की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार को बारबीसी ग्रामीण उत्थान समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह सामंत के नेतृत्व में पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन भेजा है। कहा देवलथल के ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कनालीछीना भेजा जा रहा है। जबकि देवलथल में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण किया जा सकता है। लोगों को कनालीछीना जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है। कोरोना संकट के बीच उन्हें 16किमी की दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन भेजने वालों में महेन्द्र सिंह सामंत, प्रदीप बसेड़ा, गोविंद सामंत, सुरेन्द्र सिंह बसेड़ा, दिनेश पांडेय, बब्लू शर्मा, शंकर सिंह सामंत, गोविंद बसेड़ा, दिवान सिंह चौहान, द्रोपदी जोशी, हनुमंत पांडेय आदि मौजूद रहे।