देववाणी संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं की जननी
समूह नृत्य में राकंइका दुगड्डा, समूह गान में सविमंइंका जानकी नगर ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समूह नृत्य वरिष्ठ वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दुगड्डा ने प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी ने द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि समूह गान प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सविमंइंका जानकी नगर, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार, राबाइका कलालघाटी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रो. डॉ. दिवाकर बेबनी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देववाणी संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं की जननी है। वेद, पुराण, उपनिषद सहित संपूर्ण संस्कृत साहित्य हमारे देश की समृद्ध विरासत को प्रतिबिंदत करता है। कहा कि आम जन को संस्कृत साहित्य का गहराई पूर्वक अध्ययन करना चाहिए और नई पीढ़ी को संस्कृत को आत्मसात करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी के असिस्टेंट प्रो. डॉ. अनुराग शर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने संस्कृत को रोजगार से जोड़ने की अपील की। पीटीए अध्यक्ष ने उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में संस्कृत सीखने और दैनिक प्रयोग में अपनाने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। राइका कोटद्वार के प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने कहा कि संस्कृत देश और भारतीय ज्ञान पंरपरा की पहचान है। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक कुलदीप मैंदोला ने किया। इस अवसर पर जिला संयोजक रोशन गौउ़, रमाकांत कुकरेती, मनोज कुकरेती, आशीर्ष खर्कवाल, डॉ. पदमेश बुड़ाकोटी, मनमोहन सिंह चौहान, कांतिबल्लभ शास्त्री, किशोर बिडालिया, शोभा तिवारी, अशोक काला, देवेंद्र रावत, सीतांशु खुगशाल, शशि भूषण अमोली, पूनम पांथरी, डॉ. मंजू कपरवाण, गणेश केष्टवाल आदि मौजूद थे।