उत्तराखंड

आपदा क्षेत्र में ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाएं: डीजीपी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। मालदेवता के आपदा प्रभावित इलाकों में डीजीपी अशोक कुमार ने अफसरों के साथ दौरा किया। उन्होंने आपदा में अलग-थलग पड़े गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने के लिए निर्देशित किया। स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, डीएम टिहरी सौरभ गहरवार, डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के साथ कुमाल्डा, सरखेत, मालदेवता व उसके आस-पास आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के रेस्क्यू और रिलीफ कार्यों को देखा। उन्हें रेस्क्यू अपरेशन जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रमीणों के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक संपर्क मार्ग तैयार करने और लापता व्यक्तियों की तलाश जारी रखने को कहा।
सबसे पहले सूचना देने वाले को सराहा
112 पर सबसे पहले सूचना देने वाले मनोज पयाल से मिले और उन्हें सराहा। पयाल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्यों में पुलिस और एसडीआरएफ का सहयोग भी किया। डीजीपी ने उन्हें धन्यवाद किया। इसके अलावा उन्होंने रेस्क्यू में लगे एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!