धामीगांव मे समुदाय स्वास्थ्य टीम ने कियी टीकाकरण
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के अति दुर्गम धामीगॉव में समुदाय स्वास्थ्य टीम पहुंची। यहां स्वास्थ्य टीम ने विभिन्न कार्यक्रमों मे प्रतिभाग कर समुदाय को स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की। टीम मे एएनएम मीरा मेहता, आशा फैसिलिटेटर मीना टोलिया, आशा बसन्ती देवी व ऑगनबांड़ी कार्यकर्ती ने महिलाओं को तमाम जानकारी दी। साथ ही, बच्चों व गर्भवती माताओ का टीकाकरण, आयरन, कैल्शियम व परिवार नियोजन की अस्थाई विधियां, ओआरएस पैकेटो का वितरण किया गया। साथ ही, घर पर ओआरएस घोल बनाने, उपयोग करने तथा रखरखाव की जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य टीम ने प्रतिभागियो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति धामीगॉव के बैनर तले आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थिति किशोरी बालिकाओ को स्वास्थ्य, स्वच्छता एव पोषण की जानकारी दी गयी।