धपोलासेरा गांव जल्द जुड़ेगा सड़क सुविधा से
बागेश्वर। तहसील का धपोलासेरा गांव जल्द सड़क सुविधा से जुड़ेगा। ग्रामीणों ने बैठक करने के बाद लोनिवि को अनापत्ति पत्र सौंपा है। साथ ही जिला योजना योजना में स्वीत सड़क निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की है। तहसील का धपोलासेरा गांव लंबे समय से सड़क सुविधा से वंचित है। सड़क के लिए ग्रामीणाों ने कई बार आंदोलन किया। उनके आंदोलन की वजह से वहां के लिए जिला योजना से सड़क स्वीत हुई। बजट भी मिल गया। लोनिवि को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन ग्रामीणों की अनापत्ति नहीं होने से लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। सोमवार को ग्रामीणों ने हरुसैम मंदिर में बैठक की। चिंतन-मंथन करने के बाद सड़क कटान के लिए अपनी नाप भूमि विभाग को देने पर सहमति जताई। उसके बाद विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर ग्राम प्रधान उमेश धपोला, केदार सिंह धपोला, हयात धपोला, महिराज सिंह धपोला, भगवाध सिंह, मुन्नी देवी आदि शामिल थे। इधर लोनिवि का कहना है कि विभाग ने सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। अब अनापत्ति पत्र मिल गया है। जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।