धर्म निरपेक्ष युवा मंच की शिकायत पर अफसर जायजा लेने पहुंचे
अल्मोड़ा। धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की शिकायत पर सोमवार को जल संस्थान के अफसरों ने खत्याड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। बीते दिनों मंच के सदस्यों के सम्मुख ग्रामीणों ने आये दिन जल भराव को लेकर अपनी समस्या रखी।
उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से लगातार जनसंख्या बढ़ने के बाद से पेयजल आपूर्ति का दबाब बनते जा रहा है। इस कारण से समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को जल संस्थान के अफसरों को बताया। सोमवार को सहायक अभियंता मुकेश कुमार के नेतृत्व में जल संस्थान की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया। पेयजल आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर करने की बात कही। इस मौके पर यहां मंच के संयोजक विनय किरौला, सभासद रेखा अल्मियां, देव सिंह कनवाल, राजेश अल्मिया, बसंत सिंह, पंकज कुमार, पवन मुस्युनी, पंवन बिष्ट, मयंक पंत, निरंजन पांडे, विनोद मुस्युनी, बच्चन लटवाल, संदीप लटवाल, हर्ष बिष्ट आदि मौजूद रहे।