बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में 10 सहित पौड़ी गढ़वाल में 40 और मिले कोरोना संक्रमित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में सोमवार को कोरोना के 40 नये मरीज सामने आये है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2198 पहुंच गई है। कोटद्वार में 10, जयहरीखाल, रिखणीखाल, पाबौ में एक-एक, बीरोंखाल में दो, यमकेश्वर में तीन, पौड़ी में चार, चमोली में पांच, रूद्रप्रयाग में एक, टिहरी में पांच, दिल्ली निवासी एक, श्रीनगर निवासी छ: लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार शिब्बूनगर कोटद्वार निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, कौड़िया निवासी 50 वर्षीय पुरूष, काशीरामपुर तल्ला निवासी 34 वर्षीय पुरूष, काशीरामपुर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध, कलालघाटी निवासी 76 वर्षीय वृद्ध, निंबूचौड़ निवासी 42 वर्षीय महिला, रतनपुर कुम्भीचौड़ निवासी 26 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय महिला, कोटद्वार निवासी 49 वर्षीय पुरूष, बगड़ीगांव दुगड्डा निवासी 26 वर्षीय महिला, लैंसडौन जहरीखाल निवासी 25 वर्षीय युवती, कर्तिया रिखणीखाल निवासी 71 वर्षीय वृद्धा, बीरोंखाल ब्लॉक निवासी 37 वर्षीय पुरूष, सिंदूरी मैथाणाघाट निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सोमवार को इन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पाबौ निवासी 82 वर्षीय वृद्ध, घिल्डियाल गांव पौड़ी निवासी 69 वर्षीय महिला, जिला अस्तपाल पौड़ी में भर्ती 55 वर्षीय महिला, लोअर पौड़ी निवासी 50 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 30 वर्र्षीय पुरूष, आमकाटल यमकेश्वर निवासी 24 वर्षीय युवक, कांडी निवासी 31 वर्षीय पुरूष, हथनूड़ कांडीखाल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, जोशीमठ चमोली निवासी 11 वर्षीय बालक, चमोली निवासी 20 वर्षीय युवती, गौचर चमोली निवासी 65 वर्षीय पुरूष, कर्णप्रयाग चमोली निवासी 29 वर्षीय महिला, गौचर चमोली निवासी 26 वर्षीय महिला, केदारनाथ रूद्रप्रयाग निवासी 25 वर्षीय युवक, चौरास टिहरी निवासी 50 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 34 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, कीर्तिनगर टिहरी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, द्वारका दिल्ली निवासी 37 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, खोला श्रीनगर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 53 वर्र्षीय महिला, 33 वर्षीय पुरूष, 44 वर्षीय पुरूष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एसएसबी के डाक्टर दंपत्ति कोरोना संक्रमित
श्रीनगर गढ़वाल। सोमवार को श्रीनगर शहरी क्षेत्र में पांच कोरोना पॉजिटिव निकले। जिनमें एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र के डाक्टर दंपत्ति भी शामिल हैं। दो एसएसबी जवानों के साथ ही आंचल डेयरी क्षेत्र में भी एक कोरोना संक्रमित मिला। इसके अतिरिक्त चौरास क्षेत्र में भी सोमवार को चार कोरोना संक्रमित मिले। इलाज से ठीक हो जाने पर सोमवार को बेस अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित रहे व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया। बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में अब 29 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं जिनमें चार का इलाज आईसीयू में चल रहा है। तीन कोरोना पॉजिटिव और एक कोरोना संदिग्ध का इलाज ऑक्सीजन सपोर्ट से वार्ड में ही किया जा रहा है। सोमवार को चार कोरोना संदिग्ध बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए। 27 का बेस में कोरोना रैपिड टेस्ट भी किया गया जिसमें आठ पॉजिटिव निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!