धारचूला विधायक पर मुकदमे के विरोध में प्रदर्शन
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने विधायक धारचूला हरीश धामी पर लगाए गए मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि ग्रिफ पर कार्यवाही की जाए।
बुधवार को जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। सड़क खोलने की अपील पर बीआरओ के अधिकारियों ने जनसेवक से
अभद्रता की और सड़क न खोलने पर अड़े रहे। जिसमें बाद विधायक धामी ने स्वयं ही मशीनरी मांगाकर मार्ग खोलकर सुचारू किया। ग्रिफ ने सीमांत की सड़कों के
हाल बेहाल किए। जिसे लेकर विधायक कई बार विरोध जता चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी ग्रिफ इस तरह के कार्य कर जनता को परेशान कर रही है। नगर अध्यक्ष
पवन माहरा ने कहा मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान यूथ जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर, दीपक लुंठी, कुंडल महर, कैलाश जोशी,
भुवन जोशी, जीवन वल्दिया, दिनेश बिष्ट, महिपाल वल्दिया, शंकर खड़ायत, प्रकाश देवली, जगदीश धामी, बॉब कन्याल, विजय कुमार आदि शामिल रहे।