धारचूला की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
पिथौरागढ़। ड़बीरेंद्र सिंह जंगपांगी मिनी स्टेडियम में फुटबल टूर्नामेंट का अंतिम क्वाटर फाइनल मुकाबला नितवाल अल्मोड़ा व धारचूला क्लब बीच खेला गया। धारचूला की टीम ने अल्मोडा क्लब को 6-5 को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को हुए मुकाबले में धारचूला की टीम से अभिषेक ने 10 मिनट में गोल किया। दूसरे हाफ के ही 20 वें मिनट में अल्मोड़ा की टीम की ओर से सूरज ने गोल किया। दूसरे हाफ का समय समाप्त होने तक दोनों टीमें बराबर स्थान पर रही। पैनाल्टी शूटआउट में धारचूला ने अल्मोडा को 6-5 से पराजित किया। इस दौरान लाइन मैन सागर कार्की, संदीप कुमार,आयोजन समिति के संरक्षक गजेंद्र सिंह गंगू, अध्यक्ष गौरव पाठक,गणेश विष्ट, सुंदर राम, दान सिंह विष्ट, नीरज जोशी , चन्दन चंद,योगेश पानू,नारायण सिंह रावत,हेमू पांगती, नीरज जोशी, राजू ,सुनील नाथ गोस्वामी, पुष्कर बोरा, ष्ण गोपाल पंत, मनोहर कुरियाल, राजा जोशी मौजूद रहे।