धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने हरिद्वार निवासी एक महंत की जमीन धोखाधड़ी कर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
प्रकरण वर्ष 2009 का है। महंत रामाधार दास शिष्य महन्त प्रयाग दास निवासी घनश्याम भवन भूपतवाला हरिद्वार की शिकायत पर चार लोगों को नामजद किया था। तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राम किशोर धर पुत्र श्री प्रयाग दास निवासी सी- 74 शिवाजी पार्क पंजाबी बाग हरिद्वार ने शिकायतकर्ता का एक फर्जी इकरारनामा तैयार कर 29 अप्रैल वर्ष 2009 को रजिस्ट्री कार्यालय उपनिबंधक दिल्ली पर फर्जी तौर पर करा लिया। उसी इकरारनामे के आधार पर भूमि प्रताप पाल पुत्र हरीश चन्द्रपाल निवासी बहादराबाद को 46 लाख रुपये में बेच दी थी। आरोप है कि राम किशोर ने प्रताप सिंह एवं मोनू पुत्र शिव चरणपाल व राजकुमार पुत्र चतरु निवासीगण ग्राम रावली महदूद से मिलकर फर्जी इकरारनामे को तैयार कराकर भूमि का बैनामा करवा लिया था। आरोप है कि इन सभी ने एक राय होकर फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रार्थी की भूमि को हड़पने के लिए कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रार्थी की भूमि का बैनामा करा दिया है। थाना प्रभारी इंसपेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि प्रताप पाल पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी पाल मोहल्ला बहादराबाद को मंगलवार सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया है। प्रकरण में तीन लोग फरार हैं। उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *