शोक में बंद रहा धुमाकोट बाजार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : रेंजर शैलेश घिल्डियाल व प्रमोद ध्यानी के असामयिक निधन पर तहसील मुख्यालय धुमाकोट बाजार में शोक सभा की गई। व्यापार मंडल धुमाकोट ने दोपहर तक शोक में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें, होटल आदि बंद रखे। व्यापार मंडल धुमाकोट, क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों ने तहसील मुख्यालय धुमाकोट बाजार में शोक सभा की व दोनों मृतक आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बुधवार को सुबह से दोपहर तक शोक में बाजार बंद रहा। शोक सभा में दीपक रावत, हरीश रावत, पृथ्वीपाल पर्णवाल, संजय सिंह, अर्जुन पटवाल, रवींद्र, मुकेश आदि सहित सभी व्यवसायी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।