शैक्षिक भ्रमण कर किया सलोनखाल का पर्यावरणीय अध्ययन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण के छात्र-छात्राओ ने निकटवर्ती ऐतिहासिक, पौराणिक एवम अपने न्याय के लिए सुप्रसिद्ध मन्दिर भैरवखाल का भ्रमण किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया गया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आर.एस. रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान ने हरी झंडी दिखा कर बसों को भ्रमण स्थल के लिए रवाना किया। छात्रों ने मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और मन्दिर के मुख्य पुजारी से मन्दिर के इतिहास के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं अपने मार्ग दर्शक शिक्षकों के साथ सलोनखाल पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने खेती, आलू उत्पादन एवं अन्य अनाजों के उत्पादन की विधि की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही मुर्गी पालन की भी जानकारी ली। भ्रमण दल के प्रभारी सतीश सिंह कंडारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज को एक संदेश दिया कि हमे अपने पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना चाहिए। इस मौके पर सूर्यकांत ममगार्इं, वर्धन राणा, कैलाश रतूड़ी, अरविंद अवस्थी, श्रीमती आरती बिष्ट, पूनम गुसाई, नीलम थपलियाल, हेमा बिष्ट, अंजलि बिष्ट, निशुल् सैनी,ाी कमलेश कुकरेती, पंकज रावत, तोता राम ममगांई आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *