भाषण में साक्षी, पोस्टर में आयुष ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस को लेकर शनिवार को पराज इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पौड़ी में जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण में साक्षी ने प्रथम, कविता ने द्वितीय व निशानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में आयुष प्रथम, अंजलि द्वितीय, आशीष तृतीय स्थान पर रहा।
गोष्ठी के दौरान डॉ. रुचि पैन्यूली ने मौजूद छात्र-छात्राओं को एड्स को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एड्स एचआईवी संक्रमण की अंतिम और सबसे गंभीर स्टेज है, एड्स से पीड़ित लोगों में श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या बहुत कम हो जाती है जो कि इम्यूनिटी को गंभीर रूप से प्रभावित करता है, जिससे व्यक्ति आसानी से विभिन्न रोगों की चपेट में आ सकता है। कहा कि एड्स से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध रखें, उपयोग की गई सुई या सिरिंज को कभी साझा नहीं करना चाहिए, संक्रमित रक्त पंजीकृत ब्लड बैंक से ही लें, गर्भावस्था की पहले तिमाही में एचआईवी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि जनपद में 29 लोग एच.आई.वी. पॉजिटिव पाए गए हैं तथा 394 लोग ए.आर.टी. सेंटर में उपचार ले रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. श्वेता नवानी, दामोदर प्रसाद ममगाईं, सुबोध कुकसाल, कुसुम तिवारी, सरिता बिष्ट एवं इंस्टीट्यूट की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।